About Gautam Buddha Family- गौतम बुद्ध के परिवार के बारे में

आज का हमारा आर्टिकल गौतम बुद्ध से संबंधित है। ‌

महात्मा गौतम बुद्ध ने बौद्ध धर्म की स्थापना की थी। गौतम बुद्ध ने हमेशा से सांसारिक सुख और दुखों को त्याग कर शांति एवं एकाग्रता प्राप्त करने की कोशिश की है और वह इसमें सफल भी रहे हैं इसीलिए इन्हें बुध के देवता अर्थात जिसके पास ज्ञान का संपूर्ण समावेश और बुद्धि संपूर्ण हो उन्हें गौतम बुध कहा जाता है। ‌ गौतम बुद्ध दर्शन और धर्म के सत्य उदाहरण है।

About Gautam Buddha Family - गौतम बुध परिवार के बारे में

महात्मा गौतम बुध का जन्म शाक्य राज्य के लुंबिनी शहर में हुआ था। लुंबिनी वर्तमान में नेपाल के नाम से कुख्यात है। ‌ महात्मा गौतम बुद्ध के पिता का नाम शुद्धोधन था और वह एक राजा थे जो कि वर्तमान नेपाल और उनके आसपास के क्षेत्र में शासन करते थे। ‌ गौतम बुध की माता का नाम मायावती का जो कि एक महारानी थी। ‌ गौतम बुध का जन्म 563 ईसवी पूर्व में हुआ था और जब गौतम बुध का जन्म हो तो उनकी मां उन्हें लेकर शुद्धोधन के महल में चली गई। जन्म के पांचवें दिन गौतम बुध का नामकरण हुआ और 8 ब्राह्मणों को गौतम बुध की भविष्यवाणी के लिए बुलाया गया जिसमें सभी लगभग सभी ब्राह्मणों ने एक ही भविष्यवाणी की और कहा कि यह एक बड़ा राजा या ज्ञानी बनेगा लेकिन एक कोनदाना नामक ब्राह्मण ने गौतम बुद्ध भगवान को लेकर भविष्यवाणी की और कहा कि यह बालक भविष्य में एक बुद्ध बनेगा।

Gautam Buddh ke pita ka naam kya tha? गौतम बुद्ध के पिता का नाम क्या था?

गौतम बुद्ध के पिता का नाम शुद्धोधन था जो कि तत्कालीन नेपाल के राजा थे। ‌

Gautam Buddh ke bachpan ka naam-गौतम बुद्ध के बचपन का नाम

गौतम बुद्ध के बचपन का नाम सिद्धार्थ गौतम था। ‌

Gautam Buddh ke Guru kaun the- गौतम बुध के गुरु कौन थे?

गौतम बुद्ध के सर्वप्रथम गुरु आलारा थे जिनसे गौतम बुद्ध ने सन्यास काल में शिक्षा ग्रहण की थी। ‌ गौतम बुद्ध के गुरुओं में उदाका, रामापुत्त कलम और विश्वामित्र शामिल थे।

Gautam Buddh ke shishya kaun the- गौतम बुद्ध के शिष्य कौन थे?

गौतम बुध के प्रमुख शिष्यों में आनंद, अनिरुद्ध, महाकश्यप, रानी खेमा, महाप्रजापति, भद्रिका, देवदत्त आदि शामिल रहे हैं।

गौतम बुद्ध के कितने नाम है?- Gautam Buddh ke kitne Naam hai

भगवान गौतम बुद्ध का मूल नाम सिद्धार्थ गौतम है और सालों की तपस्या के बाद वह सिद्धार्थ से भगवान गौतम बन गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page